डीडवाना में परिवहन (Transportation in Didwana)

डीडवाना परिवहन की दृष्टि से सड़क और रेलमार्ग से प्रमुख शहरो से जुड़ा हुआ है। यह नगर जयपुर से 160 किमी, जोधपुर से 237, बीकानेर से 180, अजमेर से 150, नागौर से 100, दिल्ली से 360 किमी की दूरी पर स्थित है। 

रेलमार्ग :

  • डीडवाना शहर उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत आत है यह रेलवे स्टेशन  जोधपुर-दिल्ली रेलमार्ग का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। 16 सितंबर 1909 को तत्कालीन जोधपुर राज्य द्वारा डेगाना-सुजानगढ़ रेलमार्ग का शुभांरभ कर डीडवाना को रेल सेवा से जोड़ा। इसका कोड DIA है । वर्तमान में डीडवाना ग्रेड श्रेणी का स्टेशन है। स्टेशन में दो प्लेटफार्म हैं।
  • डीडवाना झील में बनने वाले नमक को सारे देश में रेलवे के माध्यम से ही पहुंचाया जाता है इसके लिए शहर से लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी पर बालिया में नमक लदान के लिए स्टेशन की स्थापना की गई है ।
  • निम्नलिखित पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें दोनों दिशाओं में डीडवाना रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं:
    • बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस
    • जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • भगत की कोठी – दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • भगत की कोठी – कामाख्या एक्सप्रेस
    • बांद्रा टर्मिनस – हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

सड़क मार्ग

  • सडक परिवहन में डीडवाना समृद्ध है। डीडवाना हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगाहाईवे पर स्थित है। पुष्कर-सालासर, नागौर-मुकुंदगढ़, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या भी यहां से गुजरते है। डीडवाना शहर के चारों ओर रिंग रोड़ बनी हुई है तथा नगर सभी प्रमुख मार्ग चौड़े और डिवाईडर से युक्त है। डीडवाना में दिल्ली – जोधपुर रेल मार्ग पर दो फ्लाईओवर ब्रिज है और एक कुचामन नागौर बाईपास पर निर्माणाधीन है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का डीडवाना डिपो हैजहाँ से सभी प्रमुख शहरो के लिए बसेंं संचालित की जाती है।

वायु मार्ग –

  • डीडवाना शहर के सबसे निकटतम हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा है यहां से दो – तीन घंटे की बस या टैक्सी यात्रा करके डीडवाना आसानी से पहुंचा जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *